छात्रों से लूटपाट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
यह दिल्ली-एनसीआर के सभी क्षेत्रों में लूट की वरादात करते थे

नोएडा। सेक्टर-44 के पास स्कूटी सवार बीबीए के दो छात्रों से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचा व चाकू दिखाकर लूटपाट की। बदमाश युवकों से सात सोने की अंगुठी एक चेन और तीन मोबाइल फो लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित की सूचना पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने घेराबंदी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास लूटे हुए 6 सोने की अंगुठी, एक चेन और तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
पकड़े गए आरोपितों में फेज-2 के पप्पन, राजीव, गाजियाबाद के सोनू, शाहजाद बुलंदशहर और सुभम पानीपत का रहने वाला है। मूलरूप से वणारसी निवासी हर्षित सोनी और शुभम सेक्टर-45 के आम्रपाली सोसाइटी में रहते हैं।
वह सेक्टर-125 के एमेटी यूनिवर्सिटी के बीबीए के पढ़ाई कर रहे अंतिम बर्ष के छात्र है। हर्षित ने पुलिस को बताया है कि यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक समारोह था। जिसके सामाप्त होने के बाद वह रात करीब 10 बजे स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह सेक्टर-44 के महामाया बालिका इंटर कॉलेज के पास पहुंचे।
तभी उनके पीछे से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनके स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह रूक गए। इसके बाद बदमाशों ने युवकों के कनपटी पर तमंचा और चाकू लगा दिया। हर्षित ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने हर्षित और शुभम से लूटपाट करना शुरु कर दिया।
हर्षित ने बताया कि चारों बदमाशों ने उनसे सात सोने की अंगुठी, एक चेन और तीन मोबाइल लूट कर फरार हो गए। युवकों ने राहगिरों के पोन से सेक्टर-39 पुलिस को सूचना दी।
एसएचओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की टीम ने बदमाशों का पीछा किया। लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार रात में बाइक सवार बदमाशोंं ने एक छात्र से तमंचे के बल पर लूटपाट की।
दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने छात्र की स्कूटर में पहले टक्कर मारी फिर उससे सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल फोन व पर्स लूट लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चारों बदमाश फरार हो गए।
पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी पर दी। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है। शक के आधार पर कुछ लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
शुक्रवार को पुलिस ने मूखबिर की सूचना पर सेक्टर-98 के शनि मंदिर से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। एसएचओ ने बताया कि इनके पास से हर्षित और शुभम से लूटे हुए 6 सोने की अंगुठी, एक चेन, तीन मोबाइल फोन, 9 हजार रुपए दो कारतूस सहित तमंचा व चाकू बरामद किया है।


