विधानसभा सीटें तीन और प्रत्याशी पांच होगा रोचक मुकाबला
झाबुआ और आलिराजपुर जिले में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की तीन विधानसभा सीटों पर पांच उम्मीदवारों ने आज अपने अपने नामांकनपत्र दाखिल किए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार झाबुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस के एक और बागी उम्मीदवार जोसफ मारकेल ने निर्दलिय रूप में अपना नामाकंनपत्र झाबुआ में दाखिल किया, तो थांदला से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कलसिंह भाभर ने अपना नामाकंनपत्र भरा, थांदला से ही एक अन्य निर्दलीय इलियास मचार ने भी अपना नामाकंन दाखिल किया।
वहीं पेटलावद विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वालसिंह मेडा ने अपना नामांकन फार्म भरा है।
यहां से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार के रूप में कलावती भूरिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फार्म भरा।
कल नामाकंन फार्म भरने के अंतिम दिन पेटलावद विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निर्मला भूरिया अपना नामाकंन फार्म दाखिल करेगी, तो झाबुआ विधानसभा सीट से जी एस डामोर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामाकंन भरेंगे।
दोनों जिलों की पांचों विधानसभा सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है।


