Top
Begin typing your search above and press return to search.

पांच बड़े कस्बे व दर्जनों गांव रोडवेज बस सेवा से जुड़े

जन सेवा केंद्र जेवर में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने सोमवार को 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पांच बड़े कस्बे व दर्जनों गांव रोडवेज बस सेवा से जुड़े
X

ग्रेटर नोएडा। जन सेवा केंद्र जेवर में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने सोमवार को 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धीरेन्द्र सिंह ने इस दौरान कहा कि मकसद परिवहन व्यवस्था को जन सामान्य की पहुंच में लाना।

अभी पहले चरण में हमने खुर्जा, जहांगीरपुर, जेवर, रबूपुरा व दनकौर 5 बड़े कस्बों को जोड़ते हुए, 2 दर्जन से भी ज्यादा बड़े ग्रामों को बस सेवा की हद में लाना का प्रयास किया। जल्द ही अन्य गांवों के लिए भी सर्व किया जा रहा है। शीघ्र ही उन पर भी बस सेवा का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। आज जिन बसों का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया गया, उनमें से 1 बस कस्बा जहांगीरपुर, गढी परोरी दस्तमपुर, धनसिया, मौहबलीपुर, बंकापुर, थोरा, बनवारीपुर, नीमका, चौरोली, माडलपुर, जेवर से डुढेरा, दयानतपुर, दयानतपुर खेडा, करौली, नगला हुकम सिंह, नगला भटौना, तिरथली, भुन्ना तगा, रबूपुरा, मिर्जापुर, रौनीजा, दनकौर, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, गलगोटिया, नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय व परीचौक से होकर नोएडा तक जाएगी तथा नोएडा से शाम को 4 बजे इसी रास्ते पर आकर जहांगीरपुर में रूकेगी।

अन्य 2 बसें क्रमश: जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा से दर्जनों गांवों को कवर करती हुए, जहांगीरपुर व जेवर से यमुना एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर, परीचौक से नोएडा की तरफ जाएगी तथा तीसरी बस खुर्जा और जहांगीरपुर के बीच में स्थित गांव शाहपुर से चलकर, इसी रास्ते पर वाया यमुना एक्सप्रेस-वे नोएडा तक पहुंचेगी।

इस रूट से बस के संचालन से दिल्ली नोएडा जाने वाले व कॉलेजों में पढ़ने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों को भी बस सेवा से आच्छादित किया जाएगा। क्रम में एआरएम ग्रेटर नोएडा अनुराग यादव व नोएडा के एआरएम सतेन्द्र वर्मा के अलावा क्षेत्र के लाला प्रधान, राजवीर सिंह नेता, अरविन्द्र प्रधान नीमका, ख्वाजपुर के प्रधान, प्रेमवीर सिंह प्रधान भवोकरा, जेवर मंडलाध्यक्ष बिजेन्द्र तालान, सतपाल तालान सांसद प्रतिनिधि, संजय पाराशर, मोनू गर्ग, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश वर्मा, यशपाल सिंह, दीपक छौंकर, जेवर बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल छौंकर, प्रिंस भारद्वाज, विकास सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it