चरस के साथ पांच गिरफ्तार
बिहार में गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सुलेबट्टा गांव के निकट लाइन होटल से पुलिस ने आज पांच लोगों को गिरफ्तार कर 480 ग्राम चरस बरामद किया

गया । बिहार में गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सुलेबट्टा गांव के निकट लाइन होटल से पुलिस ने आज पांच लोगों को गिरफ्तार कर 480 ग्राम चरस बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी चरस की आपूर्ति करने के इरादे से कुछ लोग सुलेबट्टा गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 02 स्थित एक लाइन होटल में आने वाले हैं।
इसी आधार पर उक्त होटल में छापेमारी की गयी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से चरस की आपूर्ति करने आये दो तस्कर रामानंद यादव और अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि मौके से पुलिस ने चरस खरीदने आये सोनू कुमार, विकास कुमार और आनंद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 480 ग्राम चरस बरामद किया है।
बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब तीन लाख 85 हजार रुपये आंकी गयी है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।


