ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में 5 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के यहाँ अशोक मार्ग स्थित सरकारी आवास पर तोड़फोड़ के मामले में पाँच लोगों को मंगलवार को गिरफ़्तार किया

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के यहाँ अशोक मार्ग स्थित सरकारी आवास पर तोड़फोड़ के मामले में पाँच लोगों को मंगलवार को गिरफ़्तार किया।
नयी दिल्ली ज़िले के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर तोड़फ़ोड़ मामले में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ओवैसी के बयानों से नाराज थे। यही वजह है कि प्रदर्शनकारी उनके घर पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस को पीसीआर से माध्यम से श्री ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़ करने की जानकारी मिली। पुलिस जब वहाँ पहुँची तब प्रदर्शनकारी मेनगेट और घर की खिड़की को नुक़सान पहुँचा चुके थे। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार लोगों ने हिंदू सेना का सदस्य होने का दावा किया है।
श्री ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, “कट्टरपंथी गुंडों ने आज मेरे दिल्ली आवास में तोड़फोड़ की। उनकी कायरता जगजाहिर है। वे लोग हमेशा की तरह अकेले नहीं, भीड़ में आए। उन्होंने ऐसा समय चुना जब मैं घर पर नहीं था। वे लोग कुल्हाड़ियों और लाठियों से लैस थे। उन्होंने मेरे घर पर पथराव किया और मेरी नेमप्लेट को नष्ट कर दिया।’’


