इस्लामाबाद हाईकोर्ट में आ सकती हैं पहली महिला जज
इस्लमाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) में पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त हो सकती है। आईएचसी की स्थापना जनवरी 2011 में हुई थी

इस्लामाबाद। इस्लमाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) में पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त हो सकती है। आईएचसी की स्थापना जनवरी 2011 में हुई थी। मंगलवार को यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कानून मंत्रालय ने पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) आसिफ सईद खान खोसा की अध्यक्षता वाले पाकिस्तान न्यायिक आयोग को आईएचसी की मुख्य न्यायाधीश अतहर मीनल्लाह की सिफारिश की औपचारिक सूचना दे दी।
सीजेपी को केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री और न्यायाधीश फरोग नासिम द्वारा भेजे गए दस्तावेज के अनुसार, न्यायमूर्ति मीनल्लाह द्वारा नामांकित तीन वकीलों के पैनल में लुब्ना सलीम परवेज हैं। वे सिंध हाईकोर्ट की वर्तमान उप महान्यायवादी हैं।
इस्लामाबाद निवासी वकील फैज अंजुम जंद्राम और बलूचिस्तान के गुलाम आजम कंबरानी दो अन्य नामांकित व्यक्ति हैं।
सीजेपी अतिरिक्त जज के एक साल के कार्यकाल के लिए तीनों वकीलों के नाम पर विचार करेगा।


