पहले चेतावनी फिर होगी निर्णायक लड़ाई : भानू
किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) की पंचायत रविवार को आगापुर गांव सेक्टर 41 नोएडा के शिव मंदिर में संपन्न हुई
नोएडा। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) की पंचायत रविवार को आगापुर गांव सेक्टर 41 नोएडा के शिव मंदिर में संपन्न हुई। पंचायत में नोएडा के सभी 81 गांव के किसान एकत्रित हुए।
किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ रोष जाहिर किया। पंचायत की अध्यक्षता वीर सिंह तवर ने की। पंचायत में फैसला लिया गया कि गुरुवार को प्राधिकरण पर पंचायत कर एक चेतावनी पत्र अधिकारियों को सौंपा जाएगा। इसके बाद रविवार को निर्णायक पंचायत गेझा गांव में की जाएगी। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानू) के मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी बेगराज गुर्जर ने कहा कि किसानों को नई सरकार से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का बिल्कुल काम नहीं कर रहे हैं। बल्कि दलालों ने प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करने वाले भूूमाफियाओं को बचाने के लिए किसानों पर झूठे आरोप लगाकर यहां के मूल किसानों को भूूमाफिया बता कर उनका शोषण कर रहे हैं। एवं वैधानिक नोटिस भेज रहे हैं।
40 साल से किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। दो साल से किसान प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर अपनी मांग रख रहा है लेकिन समस्या घटने की जगह दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा किसानों के हित में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। नोएडा महानगर अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने कहा कि 1976 के किसानों को 297 रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से मुआवजें का निस्तारण 2011 की आवासीय स्कीम को 12000 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से सभी किसानों को दिया जाए।
सभी किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूखंड। प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत दाखिले । फिलहाल इन मांगों को लेकर गुरुवार को प्राधिकरण को चेतावनी पत्र दिया जाएगा। यदि तीन से चार दिनों में कोई जवाब नहीं मिलता तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।


