भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में पहला कदम
अंतिम व्यक्तियों को अग्रिम पंक्ति तक लाना भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में पहला कदम हैं और यह कार्य देश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया

राजिम। अंतिम व्यक्तियों को अग्रिम पंक्ति तक लाना भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में पहला कदम हैं और यह कार्य देश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।
देश की जनता ने देशभक्ति की भावना के साथ भाजपा नीत सरकार बनाकर देश को सुरक्षित बनाने मोदी जी को कमान सौपा हैं। उक्त बातें ग्राम देवरी के ऋषि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियो के समक्ष सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने विश्वास दिलाया कि भाजपा का प्रत्येक कदम देशहित और जनहित के लिए होता हैं। सर्प खतरनाक जरूर हैं परंतु मानव जाति के जीवन का अभिन्न अंग हैं। सांपो को संरक्षित करने का पुनीत कार्य साँवरा समिति देवरी द्वारा किया जा रहा जो सराहनीय हैं।
कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू ने भी संबोधित किया ग्रामवासियों की मांग पर सांसद श्री साहू ने कांक्रीटीकरण हेतु राशि की घोषणा की। मंच संचालन गजानंद साहू एवं आभार प्रदर्शन सरपंच नंदकुमार साहू ने किया।
कार्यक्रम में वैदराज गणेश तारक, कमलेश साहू, जालम साहू, विक्रम साहू, तुकाराम साहू, शिव साहू, फुलजी साहू, शेखर साहू, मंदन साहू, मनोज विश्वकर्मा, द्विजराम उमेन्द्र साहू, उदय साहू, भुनेश्वर साहू, लुलाराम साहू, पतिराम साहू, अर्जुन साहू, अनिल साहू, भारत साहू, लिकेश्वर साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


