श्रीनगर में हुई मौसम की पहली बर्फबारी
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में इस मौसम का पहला हिमपात होने से यहां नजारा बेहद मनमोहक हो गया है

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में इस मौसम का पहला हिमपात होने से यहां नजारा बेहद मनमोहक हो गया है। श्रीनगर में कल दिन में बारिश के बाद देर रात हिमपात हुआ है जिससे इलाके का नजारा मनमोहक हो गया है।
Jammu & Kashmir: Srinagar receives season's first snowfall pic.twitter.com/VGq0se3moc
— ANI (@ANI) December 12, 2017
लोग जब सुबह सोकर उठे तब घरों के छत तथा पेड़ों के ऊपर बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली। खुले मैदानों तथा पार्कों के साथ सभी सड़कें भी सफेद हो गयी है।
Jammu & Kashmir: Srinagar receives season's first snowfall pic.twitter.com/cBH9VgWLdD
— ANI (@ANI) December 12, 2017
बारिश तथा हिमपात के कारण रात का तापमान सामान्य रहा जबकि दिन में ठंड बढ गया। बच्चे समेत लोग बर्फ के साथ मस्ती करते हुए देखे गये हैं। श्रीनगर के आसपास के पहाड़ी इलाकों में भी कल रात से हल्का हिमपात हुआ। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने आज दिन भी यहां हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।


