तमिलनाडु की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 11 मई से
तमिलनाडु का 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 11 मई को दस बजे बुलाया गया है और सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे तथा 12 मई को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा

चेन्नई। तमिलनाडु का 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 11 मई को दस बजे बुलाया गया है और सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे तथा 12 मई को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
विधानसभा सचिव के. श्रीनिवासन ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि अधिवेशन कलिवानर आरंगम के बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्य 11 मई के दिन शपथ लेंगे। जिन सदस्यों को चुना गया है उनसे अनुरोध है कि शपथ के लिए वह अपना चुनाव प्रमाण पत्र साथ में लाएं।
इसके अलावा 12 मई को दस बजे विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुनाव किया जाएगा।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अगुवाई वाली नई द्रमुक सरकार ने दो मई को दो तिहाई से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाला।
उन्होंने कहा कि फोर्ट सेंट जॉर्ज में आम तौर पर विधानसभा सत्र आयोजित किए जाएंगे। स्थान की कमी और सदस्यों के बीच शारीरिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखने में कठिनाई के कारण सत्र को पिछले साल उभरे कोविड महामारी के मद्देनजर इस वर्ष विशाल कलाइवनार आरंगम में स्थानांतरित किया गया।


