ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत् शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, एलंस पब्लिक स्कूल और इण्डियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने

बेमेतरा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत् शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, एलंस पब्लिक स्कूल और इण्डियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता पर आधारित देशभक्ति गीत व सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए प्रतिभागी विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। इसके तहत् ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल को प्रथम, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को द्वितीय और एलंस पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन को विशेष पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार मार्च पास्ट के सीनियर ग्रुप में नगर सेना प्लाटून नंबर 2 को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार तथा जूनियर ग्रुप में एलंस पब्लिक स्कूल बालक को प्रथम, शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय स्काउट को द्वितीय व एलंस पब्ल्कि स्कूल बालिका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। परेड कमांडर मनबोध साहू को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।


