जनवरी में हो सकता है इंदौर मेट्रो के पहले चरण का काम शुरू
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों ने इसके पहले चरण का काम अगले साल जनवरी में शुरू करने का दावा किया है

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों ने इसके पहले चरण का काम अगले साल जनवरी में शुरू करने का दावा किया है।
मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड भोपाल से आये एक दल ने कल पहले चरण के लिए चिन्हित मार्ग का मुआयना किया।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुये परियोजना के तकनीकी अधिकारी जितेंद्र दुबे ने संवाददाताओं से कहा कि प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन ट्रेक हाईकोर्ट से बड़ा गणपति तक भूमिगत (अंडर ग्राउंड) बनाने की वस्तुस्थिति का जमीनी निरीक्षण किया गया है। इसी तरह कनाड़िया चौराहे से हाईकोर्ट और बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक मेट्रो जमीन से ऊपर (एलिवेटेड) बनाई जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना अनुसार राजवाड़ा पर मुख्य स्टेशन तैयार किया जाना है।
दुबे के अनुसार पहले चरण में 5 किलोमीटर से अधिक के प्रारंभिक डिजाईन और निर्माण कार्य के लिये टेंडर जारी कर दिए गये हैं।


