पहला नवरात्र आज, रामलीलाएं भी हो जाएंगी शुरू
दिल्ली में मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी हो चुकी हैं और पहले दिन मां के शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी

नई दिल्ली। दिल्ली में मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी हो चुकी हैं और पहले दिन मां के शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र के लिए बद्री भगत झंडेवाला मंदिर में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अलग अलग दिन श्रृंगार के साथ साथ रोजाना भजन मंडलियों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। वेद विद्यालय के विद्यार्थी दुर्गासप्तशती का पाठ एवं वेद मंत्रों का पाठ करेंगे। मंदिर सचिव कुलभूषण आहूजा ने बताया कि सुरक्षा के साथ ही यहां दिल्ली परिवहन निगम की बसों की संख्या भी बढाई गई है।
दिल्ली परिवहन निगम ने 450 नंबर की बस की सेवाएं बढाई है और इसके साथ ही छत्तरपुर मंदिर जाने के लिए 516 नंबर की बस की सेवाओं को भी बढ़ाया जाएगा। कालका जी मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिरों के लिए सेवाएं बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारी संजय सक्सेना ने बताया कि डीटीसी अधिकारी निगरानी रखेंगे और जहां आवश्यकता होगी वहां बसों को सेवाएं बढ़ाई जा सकेंगी। इसके अलावा राजधानी में रामलीलाओं का मंचन भी गुरूवार से शुरू हो जाएगा। हालांकि करोलबाग में होने वाली सनातमधर्म लीला समिति व संपूर्ण रामलीला द्वारका में रामलीलाएं शुरू हो गई हैं।
करोल बाग के श्रीराम वाटिका में सनातनधर्म लीला समिति द्वारा आज सुन्दर काण्ड पाठ संगीत समारोह का आयोजन किया गया। रामलीला महोत्सव में अजय भाई द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि सुन्दर काण्ड पाठ के फल से धार्मिक लाभ मिलता है। हनुमान की पूजा सभी मनोकामना को पूरी करती है। बजरंगबली सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं। शास्त्रों में इनकी कृपा के अनेक उपाय बताए गए हैं। इस शुभ अवसर पर सभी अतिथियों को कीर्ति चिन्ह के रूप में हनुमान की मूर्ति और तुलसी वृक्ष के पौधे भेंट स्वरूप दिए गए। समिति के मंत्री प्रवीण कुमार ने बताया कि इस बार समिति द्वारा बच्चों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रबंध किया है। साथ ही वृक्षों के कटने और तेजी से जलस्तर गिरने को ध्यान में रखते हुए “वृक्ष लगाओए जीवन बचाओ” थीम पर साज सज्जा की है।


