जनवरी में मिलेगी पहली बहुमंजिला पार्किंग व ट्रैफिक पार्क
बोर्ड बैठक में भले ही शहरवासियों को कोई सौगात न मिली हो। लेकिन जनवरी-2018 में प्राधिकरण की सालों से लटकती आ रही दो परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा

नोएडा। बोर्ड बैठक में भले ही शहरवासियों को कोई सौगात न मिली हो। लेकिन जनवरी-2018 में प्राधिकरण की सालों से लटकती आ रही दो परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा। इसमें पहली सेक्टर-18 में बन चुकी बहुमंजिला पार्किंग व दूसरी सेक्टर-108 में ट्रैफिक पार्क है। पार्क का औपाचारिक उद्घाटन 24 जनवरी को किया जाएगा।
सेक्टर-18 बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण जुलाई -2013 में शुरू किया गया। पार्किंग की क्षमता 3000 वाहनों की है। इसे अत्याधुनिक कार्यप्रणाली से लेस किया गया है। निर्माण में 150 करोड़ रुपए खर्च किए गए। सात बार इसकी डेड लाइन में बदलाव किया गया। फिलहाल एक जनवरी से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
जिसके बाद सेक्टर-18 में पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगा। पार्किंग की देरी होने की वजह कई बार निर्माण सामग्री की जांच भी रही। कंपनी द्वारा धीमा गति से काम करने के लिए प्राधिकरण द्वारा कंपनी पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना तक लगाया जा चुका है। फिलहाल अब पार्किंग पूरी तरह से तैयार है। इसका बायाडक्ट का काम 100 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। फिनिशिंग का काम पूरा हो चुका है।
लिहाजा एक जनवरी से इसे शुरू किया जाएगा। दूसरी परियोजना सेक्टर-108 में बन रहा ट्रैफिक पार्क है। करीब 8 एकड़ में बन रहे इस पार्क की शुरुआत पांच साल पहले की गई थी। लेकिन धीमी गति के चलते इसका निर्माण पूरा नहीं किया जा सका। पार्क का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों से वाकिफ कराना साथ ही इसे एक ट्रैनिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
पार्क का औपचारिक उद्घाटन 24 जनवरी को किया जाएगा। इसमे एक टॉय ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी है। पार्क को पांच डिविजन में बांटा गया है। एक सेक्शन जिक-जेक शेप में बनाया गया है जिसमे ट्रैफिक सिग्नल से लेकर सड़क पर चलने वाले यातायात सिंबलों से संजोया गया है। हालांकि पार्क में लगी निर्माण सामग्री को लेकर शासन स्तर के अधिकरियों द्वारा प्राधिकरण इंजीनियर को फटकार तक लग चुकी है। फिलहाल अब इसका निर्माण अंतिम चरण में है।


