नोएडा-ग्रेटरनोएडा मेट्रो रूट के लिए चीन से डिपो पहुंची पहली मेट्रो ट्रेन
नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर मेट्रो रेल संचालन का ट्रायल जनवरी से शुरू हो सकता है

नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर मेट्रो रेल संचालन का ट्रायल जनवरी से शुरू हो सकता है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। ट्रायल रन के लिए चीन से चार कोच की एक मेट्रो रेल गुरुवार की सुबह तीन बजे के नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) डिपो में पहुंच चुकी है।
अब एनएमआरसी के अधिकारियों को ट्रायल रन के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल) की हरी झंडी का इंतजार है। जैसे ही बिजली निगम ग्रेटर नोएडा स्थित आरसी ग्रीन से बिजली की आपूर्ति शुरू करेगा। ग्रेटर नोएडा के छह मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रेल दौड़ाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। संभावना चलाई जा रही है कि ट्रायल रन के लिए रूट के ट्रैक पर सोमवार को मेट्रो रेल उतार जा सकता है। उससे पहले मेट्रो रेल को वाशिंग के लिए भेजा जाएगा। एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर 11 मेट्रो रेल का संचालन किया जाना है।
इसके लिए एनएमआरसी एमडी आलोक टंडन के नेतृत्व में दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) चार इंजीनियरों का एक प्रतिनिधिमंडल इस समय चीन की मेट्रो रेल कोच निर्माण कंपनी में निरीक्षण को गया हुआ है। एनएमआरसी एमडी तो 14 दिसम्बर की देर रात वापस आ जाएंगे लेकिन डीएमआरसी इंजीनियरों का प्रतिनिधिमंडल रविवार तक चीन में ही रहेगा। उनके तकनीकी क्लीयरेंस देने के बाद फेज वाइज मेट्रो रेल की आपूर्ति चीन से भारत को होने लगेगी।
हालांकि एक मेट्रो रेल गुरुवार की सुबह डिपो पर पहुंच चुकी है। इससे एनएमआरसी अधिकारी खासे उत्साहित है। गुरुवार की दोपहर तीन बजे एनएमआरसी के जीएम फाइनेंस पीडी उपाध्याय, डीजीएम टेलीकॉम तनिष्क सिंह सहित डीएमआरसी परियोजना निदेशक प्रमित गर्ग, चीफ इंजीनियर सीपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने डिपो का दौरा किया। इस दौरान मेट्रो रेल की खूबियों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान यह बताया गया कि चार कोच की रेल है।
एक रेल डिपो पर आ चुकी है। जल्द ही दस रेल की आपूर्ति भी चीन से हो जाएगी। इसकी तैयारी भी तेजी से चल रही है। निर्धारित समय पर नोएडा ग्रेटर नोएडा रूट पर मेट्रो रेल का संचालन शुरू करने की दिशा में काम चल रहा है। 29.7 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो ट्रैक तैयार किया गया है। यहा 21 स्टेशन बनाए गए है।
जिसमें से छह मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा में है। जबकि 15 मेट्रो स्टेशन नोएडा की सीमा में आएंगे। तीन माह ट्रायल के लिए डीएमआरसी द्बारा सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। प्रत्येक स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद अप्रैल-2018 से ट्रैक पर मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा। ऐसे में पहले चरण में एक ट्रेन चीन से भेजी जा चुकी है। यह ट्रेन अब सड़क मार्ग के जरिए ग्रेटर नोएडा डीपो पहुंची है।
एएफसी का काम शुरू
मेट्रो स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को टिकट व कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी एनएमआरसी ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) की तकनीकी टीम ने निरीक्षण शुरू कर दिया है। किस जगह पर कितने गेट बनाएं जाएंगे। इसके सर्वे का काम चल रहा है।


