पहले किया निरीक्षण फिर सुनी समस्या, बिल्डर को लगाई फटकार
सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजिडेंसीय निवासियों की समस्या का निरीक्षण करने बुधवार को एसीईओ की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची
नोएडा(देशबन्धु)। सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजिडेंसीय निवासियों की समस्या का निरीक्षण करने बुधवार को एसीईओ की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची। यहा निवेशकों ने एसीईओ राकेश कुमार मिश्रा को आधी अधूरी बिल्डिंग के अलावा तमाम समस्याओं से वाकिफ कराया। समस्याओं को देख एसीईओ ने बिल्डर प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए प्राधिकरण पहुंचने की हिदायद दी।
निवेशकों की शिकायत पर प्राधिकरण एसीईओ सुबह 10 बजे सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजिडेंसीय पहुंचे। वहां उन्होंने नक्शे के अनुरूप निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही अधूरे कार्यों का जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने पौधरोपण भी किया। वहीं, दोपहर बाद बिल्डर व निवेशकों के साथ प्राधिकरण बोर्ड रूम में बैठक आहूत की गई।
जिसमे 40 से ज्यादा निवेशकों ने अपनी समस्या प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष रखी। निवेशकों ने बताया कि दो साल से अधिक का समय हो चुका है अब तक रजिस्ट्री नही हो पाई है। साथ ही उन्होंने बिल्डर बायर एग्रीमेंट के अनुसार अब तक परियोजना को पूरा जाना चाहिए था लेकिन यहा भी अब भी काम अधूरा है। मलबा पड़ा होने से काफी दिक्कत हो रही है।
यही नहीं बिल्डर अतरिक्त मैनटेनेंस चार्ज भी वसूल कर रहा है। ऐसे में दोपहर बाद तक चली बैठक में प्राधिकरण ने बिल्डर को निर्देश देते हुए कहा कि पोडियम के अलावा बुनियादी सुविधाओं से संबंधित निर्माण कार्य को तीन माह में पूरा किया जाए। बिल्डर ने आश्वस्त किया अक्टूबर तक फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा कर रजिस्ट्री का काम भी पूरा करा लिया जाएगा। वहीं, प्राधिकरण ने स्पष्ट कहा कि थर्ड पार्टी द्वारा कब्जा मिलने से लेकर अब तक दिए गए मैनटेनेंस चार्ज का ऑडिट करवाया जाएगा।


