भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली हाइब्रिड बैठक वर्चुअली 2 वे कम्युनिकेशन से चली : अमित मालवीय
यहां रविवार को हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सही मायनों में पहली ऐसी बैठक रही जिसका, आयोजन हाइब्रिड तरीके से किया गया

नई दिल्ली। यहां रविवार को हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सही मायनों में पहली ऐसी बैठक रही जिसका, आयोजन हाइब्रिड तरीके से किया गया। इस पहली हाइब्रिड बैठक के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस तरह से पहली बार हुई, कुछ सदस्य यहां दिल्ली में बैठक स्थल पर मौजूद थे और कुछ सदस्यों ने देश के अलग-अलग जगहों से इस बैठक में भाग लिया। बैठक में उपस्थिति दर्ज करने के लिए सभी सदस्यों ने अपने-अपने डिजिटल हस्ताक्षर भी किए। कार्यक्रम के समयानुसार, सदस्यों को वर्चुअली 2 वे कम्युनिकेशन के माध्यम से बैठक के साथ लाइव जोड़ा गया। कई सदस्यों ने वर्चुअली भाषण भी दिया।
इस तरह की पहली हाइब्रिड बैठक की तैयारी में कितना समय लगा के बारे में पूछे गए आईएएनएस के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि इस बैठक में हमने नई तकनीक का इस्तेमाल किया और इसको लेकर हम पिछले 10 दिनों से तैयारी कर रहे थे।
हालांकि आईएएनएस से बातचीत करते हुए अमित मालवीय ने यह भी जोड़ा कि पिछले दो साल से कोरोना की वजह से भाजपा लगातार संगठन के कामकाज को लेकर, चुनावी रैली को लेकर तकनीक का इस्तेमाल करती रही है, पिछले चुनाव में वर्चुअल रैली के माध्यम से लाखों लोगों की रैली को संबोधित तक किया गया इसलिए भाजपा के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है।
मालवीय ने कहा कि यह अपने आप मे अनूठा कार्यक्रम रहा। बैठक को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कहीं कोई दिक्कत नहीं आई और कुल मिलाकर यह एक शानदार और बढ़िया कार्यक्रम रहा।
आपको बता दें कि पहली बार भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस अंदाज में आयोजित की गई, जिसमें कार्यकारिणी के आधे से ज्यादा सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े और कार्यकारिणी के सिर्फ 124 के लगभग सदस्य ही नई दिल्ली के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की बैठक में शामिल होकर राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया, लेकिन उनके अलावा भाजपा के अन्य सभी मुख्यमंत्रियों , प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने प्रदेशों के कार्यालय में बैठकर ही वर्चुअली 2 वे कम्युनिकेशन के माध्यम से सामूहिक रूप से कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। देशभर में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पार्टी कार्यालय से भाजपा नेता वर्चुअली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ जुड़े थे।
यहां तक कि भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वर्चुअली ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ जुड़े थे।
अमित मालवीय भाजपा आईटी सेल के हेड होने के साथ ही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी भी हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर राज्य की ममता सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।


