पहले सच्चाई की राह पर चले फिर करें बात बापू की : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गांधीगिरी के अंदाज में भाजपा पर प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि बापू के बारे में बात करने से पहले सत्तारूढ़ दल को पहले सच्चाई की राह पर चलना सीखना चाहिए

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गांधीगिरी के अंदाज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि बापू के बारे में बात करने से पहले सत्तारूढ़ दल को पहले सच्चाई की राह पर चलना सीखना चाहिए।
गांधी संदेश यात्रा से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीमती वाड्रा ने यहां कहा “ गांधी जी ने हमे सच्चाई की राह पर चलने का संदेश दिया था। सत्ताधारी दल को राष्ट्रपिता के बारे में बात करने से पहले सच की डगर पर चलना सीखना चाहिए। ”
राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस महासचिव ने दो किमी की मौन पदयात्रा शुरू करने से पहले शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारों से अनापचौरिक बातचीत में उन्होने तंज कसा “ प्रदेश में युवतियों का उत्पीडन चरम पर है और जब कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उस आवाज को कुचल दिया जाता है लेकिन हम इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। ”
सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने कांग्रेस के मार्च को अनुमति देने से पहले कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार के भाषण पर प्रतिबंध लगा दिया था।
उधर, कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विधानसभा के 36 घंटे के विशेष सत्र का बहिष्कार किया अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची और गोमती नदी के तट पर स्थित शहीद स्मारक गई। इसके बाद शुरू हुई पदयात्रा में हजारों की तादाद में कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया। शहीद स्मारक से बाहर आते समय भीड़ कुछ समय के लिए बेकाबू हाे गई। धक्का मुक्की के चलते कुछ पत्रकार और छायाकार चुटहिल हुए।


