पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन ‘सिरसा एक्सप्रेस‘ भिवानी जंक्शन से रवाना हुई
हरियाणा में भिवानी जंक्शन से पहली इलेक्ट्रिक रेलगाड़ी ‘सिरसा एक्सप्रेस‘ सुबह साढ़े छह बजे रवाना हुई

भिवानी। हरियाणा में भिवानी जंक्शन से पहली इलेक्ट्रिक रेलगाड़ी ‘सिरसा एक्सप्रेस‘ सुबह साढ़े छह बजे रवाना हुई और लगभग 20 मिनट बाद यहां पहुंची जिसका दैनिक रेल यात्री संघ, रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य तथा रेलवे कर्मचारियों ने स्वागत किया।
शनिवार सुबह रोहतक-भिवानी इलेक्ट्रिक लाइन पर यह रेलगाड़ी बाद में नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। इससे पहले सिरसा एक्सप्रैस के यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे सलाहकार बोर्ड समिति के सदस्य प्रीतम अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक जे.के. गुप्ता, दैनिक यात्री संघ के प्रधान महाबीर प्रसाद डालमिया और अन्यों ने स्वागत किया।
डालमिया ने कहा कि भिवानी-रोहतक लाइन का विद्युतीकरण का कार्य लगभग 15 माह पहले शुरू हुआ था जो तय सीमा में पूरा हो गया है। इस लाइन के विद्युतीकरण पर 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे न केवल डीजल की बचत होगी बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी।
उन्होंने तय सीमा में कार्य पूरा कराने के लिए तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु और वर्तमान रेलमंत्री पीयूष गोयल तथा रेलवे विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
उन्हाेंने कहा कि रिवाड़ी-हिसार लाइन के विद्युतीकरण का कार्य भी अंतिम चरण में है और इस ट्रैक पर भी शीघ्र इलैक्ट्रिक रेलगाड़ियां संचालित की जाएंगी।


