इटली में कोरोना वायरस से पहली मौत
इटली में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी

रोम । इटली में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
इटली के कोरिएरे डेल्ला सेर अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित एक 78 वर्षीय व्यक्ति था और उसे उपचार के लिए वेनेटो क्षेत्र में पाडुआ शहर के नजदीक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उत्तरी इटली के लोम्बार्डी 15 तथा वेनेटो में दो कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये गये थे। वहीं लोम्बार्डी में 10 लोगों को विशेष काम के बिना अपने घरों से नहीं निकलने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर के आखिर में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में दर्ज किया गया था। मौजूदा समय में यह भारत सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है।
इस घातक विषाणु के कारण 22 00 से अधिक लोगों की मौत हुई है तथा दुनियाभर में 77000 से अधिक लोग इस संक्रमण से ग्रसित हैं।


