Begin typing your search above and press return to search.
सऊदी अरब में कोरोना से पहली मौत
सऊदी अरब में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से मौत का पहला मामला सामने आया है

रियाद। सऊदी अरब में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से मौत का पहला मामला सामने आया है।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि कोरोना से मदीना में एक 51 वर्षीय अफगानी व्यक्ति की मौत हो गयी है। वह बहुत ही गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा था और सोमवार रात उसकी मौत हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 205 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 767 हो गयी है जिसमें से 28 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
सऊदी में दो मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए काफी कड़े कदम उठाए गए हैं।
Next Story


