लीबिया में कोरोना से पहली मौत
लीबिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत होने के साथ ही देश में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया

काहिरा । लीबिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत होने के साथ ही देश में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण विभाग ने गुरुवार देर रात बताया कि 85 वर्षीय महिला की मौत के बाद उनका कोरोना वायरस के परीक्षण का परिणाम पॉजिटिव आया है। लीबिया के कोरोना के कुल 10 मामले सामने आये हैं।
उत्तरी अफ्रीकी देश में संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकारी सुरक्षा बलों और विद्रोही सेना के बीच जारी संघर्ष के कारण देश का सामाजिक बुनियादी ढांचा बर्बाद हो रहा है। इसी बीच महामारी की स्थिति उत्पन्न होना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच चिंता का विषय है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया था। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अब तक दुनिया भर में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 51,000 से अधिक लोगों की माैत हो गयी है।


