जल्द शुरू हो सकती है उत्तराखंड में पहली सस्ती उड़ान सेवा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उड़े देश का आम नागरिक (उडान) योजना के तहत उत्तराखंड में संचालित होने वाली पहली सस्ती उड़ान सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है

नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उड़े देश का आम नागरिक (उडान) योजना के तहत उत्तराखंड में संचालित होने वाली पहली सस्ती उड़ान सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है। पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच संचालित होने वाली पहली उडान सेवा को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की हरी झंडी का इंतजार है। योजना के तहत पिथौरागढ़ एवं देहरादून में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
उडान योजना के तहत राज्य में शुरू होने वाली यह पहली सेवा है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि 31 वर्षों के बाद पिथौरागढ़ की जनता का सपना पूरा होने जा रहा है। वर्ष 1987 में पहली बार नैनी-सैनी हवाई पट्टी के लिये प्रक्रिया शुरू हुई थी और पिथौरागढ़ में जमीन का अधिग्रहण किया गया। वर्ष 1987 से लेकर 2006 के बीच तीन चरणों में जमीन का अधिग्रहण किया गया।
श्री रविशंकर ने बताया कि नैनी-सैनी हवाई पट्टी उड़ान भरने के लिये पूरी तरह से तैयार है। डीजीसीए के निर्देश पर सभी प्रकार की औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी हैं। डीजीसीए को अंतिम रिपोर्ट भेज दी गयी है। पहली उड़ान भरने के लिये डीजीसीए की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर से पिथौरागढ़ एवं देहरादून के बीच उड़ान सेवा आरंभ होनी थी लेकिन डीजीसीए की अनुमति मिलने के एक दिन बाद आठ अक्टूबर से देहरादून से यह सेवा शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैंं।
दूसरी ओर सरकार के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उड़ान सेवा शुरू करने में दो दिन का विलंब हो सकता है।
सरकार आठ के बजाय नवरात्रों के पहले दिन यानी दस अक्टूबर से पहली उड़ान सेवा शुरू करने के पक्ष में है। माना जा रहा है कि डीजीसीए एक-दो दिन में अंतिम अनुमति जारी कर देगी। साथ ही दस अक्टूबर से पहली सेवा शुरू हो जाएगी।
जिलाधिकारी के अनुसार नैनी सैनी हवाई अड्डे पर सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। हवाई सेवा में बाधक बन रहे पांच मकानों एवं एक स्कूल को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। अगले कुछ दिनों में इन सभी को हटा दिया जाएगा। इनका उड़ान सेवा के शुरू करने पर असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल सभी पांच मकानों एवं स्कूल पर पेंट करवा दिया गया है। मकानों एवं स्कूल को हटाने के लिए सभी पक्षों से बातचीत चल रही है। इन्हें जल्द हटा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेरीटेज एविएशन की ओर से शुक्रवार को पहला परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण सफल होने के बाद एविएशन की ओर से निरंतर सेवा के लिये अंतिम विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। इसके बाद उड़ान योजना के तहत देहरादून से पंतनगर हवाई सेवा शुरू की जाएगी।


