ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला
ओडिशा सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मामले की पुष्टि की।

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मामले की पुष्टि की।
कोरोना वायरस से संक्रमित 33 वर्षीय शोधार्थी छात्र इटली से लौटा है और उसे यहां कैपिटल अस्पताल में भर्ती किया गया है। रविवार की रात उसका परीक्षण किया गया , जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। मरीज इटली में शोध कार्य कर रहा था और वह 12 मार्च को दिल्ली से भुवनेश्वर लौटा था। मरीज को सर्दी, कफ और ज्वर से पीड़ित के बाद शहर के कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ओडिशा सरकार के मुख्य प्रवक्ता ने आज शोधार्थी छात्र सुब्रत बागची को कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) द्वारा भेजी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है और कैपिटल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
राज्य सरकार ने कहा है कि मरीज के संपर्क में आये लोगाें पर नजर रखना शुरू कर दिया है तथा नई दिल्ली से भुवनेश्वर तक की यात्रा और युवाओं के परिवार के सदस्यों में घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घर पर सभी को अलग कमरे में रखा गया है।
अधिकारिक सूत्रों ने कहा शोधार्थी छात्र छह मार्च को इटली से भारत लौटा और वह भुवनेश्वर का निवासी है तथा दिल्ली में उसे अलग रखा गया था जहां से उसे 12 मार्च को छुट्टी दे दी गई थी। पीड़ित छात्र राजधानी एक्सप्रेस से भुवनेश्वर लौटा था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित को कैपिटल अस्पताल के अलग से वार्ड में भर्ती किया गया है और उसके रक्त तथा अन्य नमूनों को आरएमआरसी भेजा गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। कैपिटल अस्पताल के डॉक्टरों ने बातया कि पीड़ित की हालत स्थित है और उसे अन्य कोई परेशानी नहीं है।
श्री बागची ने कहा दिल्ली से भुवनेश्वर और राज्य की राजधानी में पीड़ित के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जाएगा।
इस बीच राज्य के विभिन्न जिलों के अधिकारियों ने रविवार को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
कटक और भुवेनश्वर दोनों शहरों के पुलिस आयुक्त ने कोराना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर सभी शॉपिंग मॉल्स
को अस्थाई तौर पर बंद रखने का नोटिस जारी किया है।


