घायल मवेशियों का गौसेवक कर रहे प्राथमिक उपचार
नगर में गौ सेवा से जुड़े युवाओं द्वारा पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों

दल्लीराजहरा। नगर में गौ सेवा से जुड़े युवाओं द्वारा पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों का चिकित्सीय एवं उनके टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जख्म वाले स्थानों पर मलहम पट्टी कर मवेशियों को राहत पहुंचाया जा रहा है. गौ सेवक पारितोष हंसपाल, अमर लालवानी, शुम गुप्ता, हितेश लालवानी, पवन सोनी, सुमित, सौर जैन व अन्य युवा मवेशियों की देखरेख में लगे हुए हैं. नगर के प्रमुख चौक चौराहों व सड़कों पर मवेशियों के दुर्घटना में चोटिल होने की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे दुर्घटना ज्यादातर पुराना बाजार और नये बाजार की सड़कों पर हो रहे हैं. कभी किसी इंसान की जान चली जाती है, तो कभी इन बेजुबान मवेशियों को भारी माल वाहक गाड़ियों द्वारा ठोकर मार देने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. रात होते ही सड़कों पर वाहनों को बे रोक टोक दौड़ते हुए आसानी से देखा जा सकता है. इतनी दुर्घटनाओं को देखते हुए भी नगरपालिका एवं कार्यरत अधिकारी कांजी हाउस के मसले में चुप्पी साधे हुए हैं. अधिकारियों की संवेदनहीनता को देखते हुए गौ सेवा के लिए युवाओं द्वारा टीम गठित कर मवेशियों की चिकित्सा और दाने पानी की व्यवस्था की जा रही है.
लावारिस पशुओं के गले मे रेडियम पट्टा बांधना ताकि अंधेरे में उन्हें वाहन चालक आसानी से देख सकें और दुर्घटना से बचाया जा सके व चोटिल पशुओं का चिकित्सक बुलवाकर तत्काल इलाज करवाने का कार्य किया जा रहा है.


