फिरोजाबाद बारिश में गिरी कारखाने की दीवार, 2 की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बारिश के कारण सोमवार रात टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल में कांच कारखाने की दीवार गिरने से मलबे में दबने से दो किशोरों की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बारिश के कारण सोमवार रात टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल में कांच कारखाने की दीवार गिरने से मलबे में दबने से दो किशोरों की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टूण्डला इलाके में नगला जौनपाई निवासी सूरजपाल के बेटे की लगुन मंगलवार को आनी थी। जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार सोमवार को ही पहुंच गए थे। सोमवार रात रिश्तेदारों के बच्चे शौच लिये निकले थे। इस दौरान कांच कारखाने की लगभग बीस फीट ऊंची दीवार भरभराकर गिर गई और वे लोग मलबे में दब गए।
उन्होंने बताया कि दीवार गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे से बच्चों को निकाला। इस दौरान 15 साल का अभिषेक और 14 वर्षीय सुमित की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया। इधर गुस्साये ग्रामीणों ने शवों को कारखाने में रखकर हंगामा काटा।
हंगामे की सूचना पर एसडीएम राजेश वर्मा, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ टूंडला डॉ अरुण कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। लोगों का कहना था कि बाउंड्री कमजोर होने के कारण गिरी है, इसलिए कारखाना मालिक पर कार्रवाई हो। पुलिस ने भीड़ को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


