Top
Begin typing your search above and press return to search.

जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो गंभीर

जमीनी विवाद में रविवार दोपहर बाद सोरखा गांव में पुस्ते के पास डूब क्षेत्र में दो लोगों को गोली मार दी गई

जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो गंभीर
X

नोएडा। जमीनी विवाद में रविवार दोपहर बाद सोरखा गांव में पुस्ते के पास डूब क्षेत्र में दो लोगों को गोली मार दी गई। घायलों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक हमलावर तीन-चार गाड़ियों से आए थे और उनकी संख्या 10-15 बतायी जा रही है। सात लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई है। हमलावर मौके पर अपनी एक कार भी छोड़कर फरार हो गए। थाना सेक्टर-49 पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

गोलीबारी में सोरखा निवासी सुभाष चन्द्र के पुत्र इन्द्रजीत पहलवान (31) और मनोज शर्मा (31) घायल हुए हैं। इन्द्रजीत के बाएं घुटने में और मनोज के सीने में बायीं तरफ गोली लगी है। इन्द्रजीत के भाई हरेन्दर ने बताया कि दोनों रविवार दोपहर डूब क्षेत्र में उनकी जमीन पर मौजूद थे। ये जमीन गांव के ओम प्रकाश जाटव है कि जिसे छह वर्ष पूर्व उनके पिता सुभाष चन्द्र 20 लाख रुपए में खरीद चुके हैं। दोपहर करीब दो बजे वहां पर सर्फाबाद गांव निवासी रोहताश के बेटे सतपाल, उसके भाई सुरेन्द्र उर्फ घोटा पहलवान व मिंटू, चमन, पर्थला निवासी हेमंत, नरेश व संजीव कई गाड़ियों में 10-15 लोगों के साथ पहुंच गए।

हमलावर इन्द्रजीत व उसके दोस्त मनोज को लाठी-डंडों से पीटने लगे। दोनों ने हमलावरों का मुकाबला करने का प्रयास किया तो उन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उस समय मौके पर उनके पिता सुभाष चन्द्र व कुछ अन्य लोग मौजूद थे। इनसे सूचना मिलने पर वह भी अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश भाग चुके थे। इसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से लेकर फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया है कि दोनों के शरीर में गोली फंसी हुई है। गोली निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। क्षेत्राधिकारी तृतीय अवनीश कुमार ने बताया कि सुभाष चन्द्र ने जो जमीन खरीदी है उसी के बगल में सर्फाबाद के रोहताश की जमीन है। रोहताश के बेटे बगल में सुभाष की जमीन पर भी कब्जा करना चाहते थे। सुभाष के बेटों ने शनिवार शाम अपनी जमीन पर मिट्टी डलवाई थी। आरोपी उसी का विरोध करने रविवार दोपहर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मारपीट की और इन्द्रजीत व मनोज को गोली मार दी। मौके से पुलिस को हमलावरों की एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि हमलावर तीन-चार गाड़ियों में भरकर आए थे और उनकी संख्या लगभग 10-15 थी। इन्द्रजीत के भाई हरेन्दर की शिकायत पर सात नामजद समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों की तरफ से 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना मिली है कि हमलावरों में से एक सुरेन्दर को भी गोली लगी है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस आसपास के अन्य अस्पतालों और क्लीन से भी जानकारी जुटा रही है। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it