गैस एजेंसियों के दफ्तर पर गोलीबारी, एक घायल
बिहार में समस्तीपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र स्थित रसोई गैस एजेंसी के कार्यालय पर आज अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी की जिसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र स्थित रसोई गैस एजेंसी के कार्यालय पर आज अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी की जिसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बसबारी गांव में एक इंडेन रसोई गैस एजेंसी के दफ्तर पर अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी की जिसमें कर्मचारी पंकज चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गया ।
घायल कर्मचारी का यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
सूत्रों ने बताया कि वहीं जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक पर दिनदहाड़े गोलीबारी कर दहशत फैला दी ।
हालांकि इस घटना में किसी के घायल होन की सूचना नहीं है ।
पुलिस के अनुसार अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।


