मध्यप्रदेश में दो गुटों में गोलीबारी
बड़वानी जिले के सेंधवा में गोली चलाने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में गोली चलाने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
सेंधवा शहर थाना पुलिस के अनुसार बलवंत प्रजापति की शिकायत पर नयन सेन तथा रवि भटनागर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार नयन सेन ने रवि भटनागर के साथ मिल कर स्थानीय दिनेश गंज में कल रात काम कर रहे बलवंत तथा उसके मित्र रविंद्र पवार के सामने दो हवाई फायर किए और भाग खड़ा हुआ। घटना के चलते क्षेत्र में दहशत हो गई और तत्काल पुलिस बल यहां पहुंचा।
सूत्रों के अनुसार नयन सेन जेल में विभिन्न आरोपों के चलते निरुद्ध हिस्ट्रीशीटर गोपाल जोशी का सहयोगी है । गोपाल जोशी तथा एक अन्य हिस्ट्रीशीटर संजय यादव के गुटों के बीच गैंगवार की कई घटनाएं हो चुकी है। बलवंत प्रजापति हिस्ट्रीशीटर संजय यादव के गुट का बताया जाता है।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी विजय खत्री ने कहा कि वह कानून और व्यवस्था कायम रखने के लिए सख्त निर्देश दे रहे हैं।
सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश व्यास ने कहा कि घटना सेंधवा के गैंगवार से ही जुड़ी है।


