मुकदमा वापस लेने की धमकी दे घर पर की फायरिंग
मारपीट के पुराने केस को वापस लेने की धमकी देकर जान से मारने की नियत से महिला पर ताबतोड़ गोलियां चलाई, लेकिन गनीमत यह रही कि महिला गोली लगने से बाल-बाल बच गई

पलवल। मारपीट के पुराने केस को वापस लेने की धमकी देकर जान से मारने की नियत से महिला पर ताबतोड़ गोलियां चलाई, लेकिन गनीमत यह रही कि महिला गोली लगने से बाल-बाल बच गई और हमलावर पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई उपदेश ने बताया कि धतीर गांव निवासी जगबती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 28 जुलाई की शाम को वह घर पर झाडू लगा रही थी। उसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। पीड़िता ने गेट पर आकर देखा तो एक गोली गेट में लगते हुए पीड़िता के बाएं तरफ से निकल गई।
इसी दौरान बाहर से आवाज आई कि या मुकदमे को वापस ले लो वरना पूरे परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा। दूसरी गोली गेट से होते हुए दीवार में आकर लगी तथा एक गोली अंदर खड़ी कार के लाईट में आकर लगी। पीड़िता का आरोप है कि फरवरी महीने में उसके भतीजे को जंगल में ले जाकर गौरव, सौरभ, अंकित, मोनू व चिराग ने मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की थी। जिसका मामला 24 फरवरी को सदर थाना में दर्ज है। पीड़िता ने आरोप है कि इन्ही लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
गोली चलाने वाले जाते-जाते धमकी देकर गए कि या पुराने केस को वापस ले लो वरना पूरे परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


