चार रेस्टोरेंट को अग्नि शमन विभाग का नोटिस
मुंबई के एक पब में हुई आगजनी की घटना के बाद रविवार को लगातार दूसरे दिन फायर विभाग की टीम ने अलग-अलग मॉल में 15 से अधिक रेस्टोरेंट की जांच की

नोएडा। मुंबई के एक पब में हुई आगजनी की घटना के बाद रविवार को लगातार दूसरे दिन फायर विभाग की टीम ने अलग-अलग मॉल में 15 से अधिक रेस्टोरेंट की जांच की। इस दौरान चार रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी के मानक में भारी खामियां मिली है। इसके बाद फायर विभाग ने इन्हें नोटिस जारी कर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है।
फायर स्टेशन अधिकारी प्रथम कुलदीप कुमार ने बताया कि रविवार को स्पाइस मॉल, लॉजिक्स मॉल, जीआईपी व गार्डन गलेरिया मॉल में 15 से अधिक रेस्टोरेंट व बार में फायर सेफ्टी उपकरण की जांच हुई। चार रेस्टोरेंट में गड़बड़ियां मिली है।
जिसके बाद स्पाइस मॉल स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट, लॉजिक्स मॉल में पिण्ड बलूची व गार्डन गैलेरिया मॉल में इमपरफेक्टो सहित चार रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है। फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया कि स्पाइस मॉल में स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में फायर स्प्रींकलर नहीं लगे थे। गेट भी आसानी से नहीं खुल रहे थे और बाहर निकलने के निशान भी नहीं दिखे।
इसके अलावा अलग-अलग रेस्टोरेंट में अलग-अलग खामिया मिली है और नोटिस जारी हुआ है। मालूम हो कि फायर विभाग की टीम ने शनिवार को 12 से अधिक रेस्टोरेंट व बार में फायर सेफ्टी की जांच की थी। जिसमें 10 को नोटिस जारी किया गया था।


