लकड़ी मिल में आग लाखों की क्षति
सोमवार की देर रात नगर के रसूलपुर रिहायशी एरिया में स्थित गीता लकड़ी मिल मेें भीषण आग लग जाने से लाखों की क्षति हुई है

अम्बिकापुर। सोमवार की देर रात नगर के रसूलपुर रिहायशी एरिया में स्थित गीता लकड़ी मिल मेें भीषण आग लग जाने से लाखों की क्षति हुई है। रिहायशी एरिया में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने देर रात से सुबह तक छरू घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिये लगभग 30 टैंक्कर पानी इस्तेमाल किया गया।
जानकारी के अनुसार अनिल अग्रवाल की गीता लकड़ी मिल रसूलपुर मुख्य मार्ग में स्थित है। बीती देर रात मिल के भूसा शेड में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग पहले भूसे में लगी, उसके बाद धीरे-धीरे आग लकड़ियों में फैल गई। आग ने भीषण अख्तियार कर लिया। आग लगने की सूचना पर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना प्रारंभ किया। रात दो बजे के लगभग लगी आग को बुझाने में दमकल की टीम को छरू घंटे लग गये। सुबह तक टीम आग बुझाती रही। आग लगने से लगभग 10 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। रिहायशी एरिया होने की वजह से आग का धुंआ आसपास के कई मोहल्लों में सुबह तक फैला हुआ था।


