ट्रंप टॉवर में लगी आग, एक की मौत और छह दमकलकर्मी झुलसे
न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह दमकलकर्मी झुलस गए

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह दमकलकर्मी झुलस गए।
#FDNY members remain on scene of a 4-alarm fire, 721 5th Ave in Manhattan. There is currently one serious injury to a civilian, and 3 non-life-threatening injuries to Firefighters, reported pic.twitter.com/c7qeOlDVcf
— FDNY (@FDNY) April 7, 2018
न्यूयॉर्क दमकल विभाग ने ट्वीट कर बताया, "फिफ्थ एवेन्यू पर स्थित टॉवर की 50वीं मंजिल में लगी आग पर सूचना मिलने के दो घंटे बाद रात करीब नौ बजे काबू पा लिया गया।"
FDNYalerts MAN 4-ALARM 721 5 AVE, HIGH RISE (TRUMP TOWER) FIRE ON 50TH FLR, UNDER CONTROL
— FDNYalerts (@FDNYAlerts) April 7, 2018
दमकल विभाग की प्रवक्ता एंजेलिका कॉनरॉय ने 'सीएनएन' को बताया कि इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई है, वह इमारत की 50वीं मंजिल पर रहता था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि 67 वर्षीय मृतक को जब दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला तो वह बेहोश था। कॉनरॉय ने कहा कि आग में छह दमकलकर्मी भी झुलस गए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
आग लगने के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना में एक शख्स के मरने की सूचना से पहले दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए बधाई देते हुए कहा था कि शानदार ढंग से बनी इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
Fire at Trump Tower is out. Very confined (well built building). Firemen (and women) did a great job. THANK YOU!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 7, 2018


