दुकान में आग, लाखों का सामान स्वाहा
नगर के वार्ड नंबर 11 में स्थित गोल्डी आइसक्रीम पार्लर एवं डेली नीड्स में गत दिवस अर्द्धरात्रि के बाद शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई थी

पिथौरा। नगर के वार्ड नंबर 11 में स्थित गोल्डी आइसक्रीम पार्लर एवं डेली नीड्स में गत दिवस अर्द्धरात्रि के बाद शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई थी।आग लगने का पता दुकान मालिक को करीब 2.30 से 3.00 बजे लगा ऊपर निवास होने से घर में धूआ भर जाने से एवं तपिश का एहसास से कुछ अनहोनी का आभास हुआ।आगजनी से करीब बारह लाख रुपए का नुकसान हुआ।
नगर के मेन मार्केट में स्थित दुकान के प्रो. अमृतपाल सिह छाबड़ा ने बताया कि वह रात में दुकान बंद कर सोने चला गया तब तक सब ठीक- ठाक था अल सुबह इस घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया ।बहरहाल इस शॉर्ट सर्किट की आगजनी से सी.सी. कैमरा ,टीवी, खाने पीने का सामान जनरल आइटम ,गिफ्ट आइटम, काजू बादाम के पैकेट एवं महंगे कॉस्मेटिक सामान सब जल गए।
दीपावली त्योहार के चलते अभी दुकान मालिक ने कुछ ही दिन पहले खरीदी कर दुकान में और सामान भरा था ।समय रहते अगर आग पर काबू पाया नहीं जाता तो नुकसान का आकड़ा 25 लाख तक पहुंच सकता था। साथ ही इसके लपेटे में स्वयं दुकान मालिक का दुकान के ऊपर निवास और आसपास की बड़ी दुकानें रहवासी क्षेत्र भी प्रभावित हो सकते थे।
बहरहाल घटना के पश्चात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मौके का मुआइना कर जांच शुरु कर दी है ।वही नगर में आगजनी की इस बड़ी तीसरी घटना से व्यापारी भी सहम गए हैं।


