Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑइल फैक्ट्री में आग, नियमों को ताक पर रख चल रहीं हैं बालाघाटा में फैक्ट्री, हो सकती है बड़ी अनहोनी

आपको बता दें कि बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया अब शहर की सीमा में ही आता है। यहां पर 50 से अधिक फैक्ट्री संचालित हैं जबकि कई फैक्ट्री बंद पड़ी हुई हैं

ऑइल फैक्ट्री में आग, नियमों को ताक पर रख चल रहीं हैं बालाघाटा में फैक्ट्री, हो सकती है बड़ी अनहोनी
X
ग्वालियर: शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री स्थित बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा है। लुब्रिकेंट ऑयल की इस फैक्ट्री में पुराने तेल को खरीद कर उसे ट्रीटमेंट कर दोबारा आइल बनाया जाता था। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि घटना के समय पुराने यूज्ड ऑयल को गर्म किया जा रहा था ।कर्मचारी जब ऑयल का सैंपल निकाल रहे थे तभी बाल्व जाम हो गया ।यह बाल्व किस तरह से जाम हुआ इसके बारे में कर्मचारी उत्तम सिंह को कुछ भी पता नहीं है ।देखते ही देखते फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई।
oil factory.jpg
क्योंकि यहां ऑयल का काम होता था इसलिए हाईली इंफ्लेमेबल केमिकल होने की संभावना के चलते तुरंत ही फैक्ट्री प्रबंधन और आसपास के लोग हरकत में आ गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इस बीच फॉम की दो गाड़ी और चार गाड़ी पानी की मौके पर पहुंच गईं थीं। कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद यहां लगी आग पर काबू पाया। नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर यहां कोई घर्षण या बीड़ी सिगरेट को फेंकने की वजह से यह आग लगी है। अन्यथा आसपास ऐसा कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है जिससे आग लगने की कोई तीसरी वजह नजर आती हो। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस भी पहुंच गई थी। आसपास के इलाके में स्थित फैक्ट्रियों को भी सतर्क कर दिया गया था ।फिलहाल आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है। यह फैक्ट्री किन्हीं राकेश गुप्ता की बताई गई है।
आपको बता दें कि बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया अब शहर की सीमा में ही आता है। यहां पर 50 से अधिक फैक्ट्री संचालित हैं जबकि कई फैक्ट्री बंद पड़ी हुई हैं। यहा संचालित फैक्ट्रियों की कोई मॉनिटरिंग नहीं होती है। उद्योग विभाग के नाक के नीचे नियमों को ताक पर रखकर कुछ फैक्ट्री संचालित हैं, लेकिन उद्योग विभाग कभी भी सख्त कार्यवाही नहीं करता। प्रदूषण विभाग द्वारा पिछले साल इस क्षेत्र की फैक्ट्रियों को नोटिस दिया गया था । लेकिन उसके बाद भी यहां के हालात नहीं सुधरे। बल्कि कुछ फैक्ट्रियों से तो इतना प्रदूषण जोता है कि वहां के रहवासी ही परेशान हैं। फ़िलहाल तो य़ह आगजनी का हादसा टल गय। लेकिन य़ह एक अलार्म है कि यदि यहां की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो भविष्य मे कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it