कबाड़ी बाजार में लगी आग,2 की मौत,4 झुलसे
राजस्थान के कोटा शहर के श्रीपुरा मछली बाजार स्थित कबाड़ी बाजार में कल देर रात आग लगने से दो युवकों की मौत हो गयी
जयपुर । राजस्थान के कोटा शहर के श्रीपुरा मछली बाजार स्थित कबाड़ी बाजार में कल देर रात आग लगने से दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक पुलिसकर्मी सहित चार अन्य झुलस गये।
हादसे में झुलसे चारों लोगों का स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से एक की हालत गंभीर है।
हादसा इतना गंभीर था कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गयी और अस्पताल में भी काफी भीड़ जमा हो गयी। बताया जाता है कि रात करीब दस बजे कबाडी बाजार की एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास की आधे दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
बाजार में अधिकांश कबाड़ की दुकानें है और उनमें टायर और आग लगने जैसी कई वस्तुएं भरी हुयी थी। आग के कारण गोदाम में लोहे के काटने के लिये रखे सिलैण्डरों के फटने से वहां अफरा तफरी मच गयी। प्रशासन के अनुसार गोदाम में पांच छह गैस सिलेंण्डर रखे हुये थे जो एक के बाद एक घमाकों के साथ फट गये।
मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने स्थिति की भयावहता को देखते हुये आसपास के कुछ मकानों को भी खाली करवाया। आग पर काबू पाने के लिये कोटा नगर निगम, डीसीएम, थर्मल पावर कारपोरेशन और सिविल डिफेंस की दस दमकलों को लगाया गया जिन्होंने रात करीब एक बजे आग पर काबू पाया।
कोटा के पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया ने बताया कि इस हादसे में मुस्तफा कुरेशी और राजू दीन कुरेशी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक पुलिसकर्मी इदराम सहित चार लोग झुलस गये। उन्होंने बताया कि आग में झुलसे लोगों का उपचार जारी है।


