धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल में आग
गर्मी के शुरू होते ही जंगल जलने लगा है

गेरसा सहित कई सर्किल के जंगल में लग चुकी है आग
रायगढ़। गर्मी के शुरू होते ही जंगल जलने लगा है। जिले में दो वन मंडल में लगातार किसी न किसी वन परिक्षेत्र में दावानल की घटना देखने को मिल रही है। वहीं कल धरमजयगढ़ वन मंडल के गेरसा सर्किल में दावानाल की घटना देखी गई। जहां आग पर काबू पाने के लिए विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे सुबह से लेकर शाम तक यहां जंगल में आग लगी हुई थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह गेरसा सर्किल के पहाड़ी आग लगी हुई थी और रोड से गुजरने वालों की नजर उस पर पड़ रही थी। आग का धुंआ दूर से ही नजर आ रहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि आग को काबू में करने के लिए वहां विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और समिति के कोई सदस्य वहां नहीं थे। ऐसे में देर शाम तक यहां पहाड़ी में आग लगी हुई थी।
धरमजयगढ़ वन मंडल के कई जंगलो में पहले भी आग लगने की घटना देखी जा चुकी है। इसके बाद भी यहां जंगल को आग से बचाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। ऐसे में धरमजयगढ़ वन मंडल का जंगल भी धू-धू कर जल रहा है।
नहीं करते जंगल भ्रमण
विभागीय सूत्रों ने बताया कि कई धरमजयगढ़ वन मंडल के कई ऐसे वन परिक्षेत्र के बीट है जहां निरंतर वनकर्मियों के द्वारा गश्त नहीं किया जाता है। ऐसे में अवैध कटाई व दावानाल की घटना भी लगातार घटित होते जा रही है। इसके बाद भी विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
आग बझाने प्रयास जारी
इस संबंध में धरमजयगढ़ वन मंडल के एसडीओ बीएस सरोटे का कहना था कि जंगल को आग से बचाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रह है। पूर्व में फायर लाईन काटने के साथ-साथ ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। आग की सूचना मिलने पर तत्काल उस पर काबू पाने का प्रयास किया जाता है।


