सोसायटी में लगी आग, तीन फ्लैटों में हुआ नुकसान
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सोसायटी में गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान आग लग गई
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सोसायटी में गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान आग लग गई। सोसाइटी में आग बेल्डिंग की चिंगारी से लगी। सोसायटी में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रविवार को अवकाश होने के कारण पार्क में बैठक कर रहे निवासी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया। आगजनी से तीन फ्लैटों में नुकसान बताया गया है।
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सोसायटी में रहने वाले एएन सिंह और अमित कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे सोसायटी के लोग पार्क में बैठक कर रहे थे। इधर आईजीएल कंपनी का ठेकदार व बेल्डर सी ब्लॉक में ग्रांउड लोर पर पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे थे। सोसायटी में पाइप लाइन बिछाते समय बैल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। आरोप है कि आग लगते ही बेल्डर और ठेकेदार मौके से भाग गया। सोसायटी के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कुछ ही देर में आग में सोसायटी मे भंयकर आग लग चुकी थी। इसके बावजूद सेक्टरवासियों ने आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे।
सोसायटी के लोगों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग को बुझाने में सफलता पाई। सेक्टरवासियों का आरोप है कि पाइप लाइन संबंधित उपकरण ऐसी जगह लगाया जा रहा है जहां पर फायर बिग्रेड नहीं पहुंच सकती है। इससे आगे भी आगजनी व हादसे का अंदेशा बना रहेगा। इससे पहले भी सोसायटी में आगजनी की घटना हो चुकी है। बिल्डर को इस संबंध में कुछ सुझाव दिए गए थे लेकिन वह मनमानी कर रहा है। गैस पर काबू पाने के उपकरण अलार्म, गैस पंप आदि खराब पड़े हैं। सोमवार को हुई आगजनी से तीन फ्लैटों को नुकसान पहुंचा है। निवासियों ने हादसे व आगजनी के जिम्मेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


