Begin typing your search above and press return to search.
कानपुर में रजाई-गद्दा कारखाने में लगी आग
उत्तर प्रदेश में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में रजाई-गद्दा कारखाना में आग लगने से हड़कम्प मच गया

कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में रजाई-गद्दा कारखाना में आग लगने से हड़कम्प मच गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि आनंद कुमार गुप्ता का यशोदा नगर में रजाई-गद्दे बनाने का कारखाना है। कल देर रात कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया।
आसपास के लोगों और कर्मचारियों ने आग की लपटें देखकर कारखाना मालिक और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान कारखाना संचालक आनन्द के सिर पर चोट आयी है। उसे अस्पताल भेज दिया गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Next Story


