प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज दोपहर बंगुरसिया रोड स्थित एक पटाखा गोदाम के करीब अभिषेक प्लास्कि गोदाम में भयंकर आग लग गई
रायगढ़। आज दोपहर बंगुरसिया रोड स्थित एक पटाखा गोदाम के करीब अभिषेक प्लास्कि गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग लगने की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी, तो उन्होंने मामले की सूचना निगम के दमकल विभाग में दी। इसके बाद आग को बुझाने के लिए प्रयास शुरू किया गया। जहां आग को बुझाने में दमकल विभाग के भी पसीने छुट गए, लेकिन करीब दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब बारह बजे बंगुरसिया में स्थित एक पटाखा गोदाम के करीब अभिषेक प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। धीरे-धीरे आग इस तरह फैलने लगी कि पूरे गोदाम को आग की लपटो में आ गया। गोदाम से उठता धुंआ दूर से नजर आ रहा था। ऐसे में बंगुरसिया सहित आसपास के गांव के लोग यहां काफी संख्या में इक्_ा हो गए। इसके बाद तत्काल मामले की जानकारी निगम के दमकल विभाग में दी गई। जहां जिंदल का एक फायर ब्रिगेड व निगम का फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे से अधिक के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं पटाखा गोदाम में लगे इस भयंकर आग के कारण लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। बताया जा रहा है कि दो दिनों से यह गोदाम बंद था और जब आज सुबह यहां काम करने वाले लोग पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि गोदाम से धुंआ निकल रहा है। बताया जा रहा है कि आग अगर फटाखा गोदाम में लगती, तो आग और भी भयावह हो सकती थी। वहीं मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम प्रकाश सर्वे व चक्रधर नगर थाना पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना था कि प्रबंधन से आग बुझाने के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली जाएगी साथ ही साथ आग लगने के क्या कारण है इसका भी पता लगाया जाएगा। उन्होनें इस बात को माना कि पास ही स्थित पटाखा गोदाम तक आग पहुंच जाती तो बडी घटना घटने से क्षेत्र के लोगों को नुकसान पहुंचता।


