Begin typing your search above and press return to search.
मुंबई में नवरंग स्टूडियो में लगी आग
महाराष्ट्र में दक्षिण मुंबई के निचले परेल क्षेत्र में कल देर रात नवरंग स्टूडियो में आग लग गई

मुंबई। महाराष्ट्र में दक्षिण मुंबई के निचले परेल क्षेत्र में कल देर रात नवरंग स्टूडियो में आग लग गई। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की कोई कोई रिपोर्ट नहीं है।
#UPDATE One fire officer was injured in the Navrang studio fire in Mumbai pic.twitter.com/VGQfn9O1Pb
— ANI (@ANI) January 19, 2018
पुलिस सूत्रों ने अाज बताया कि यह आग रात एक बजे लगी आैर घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत 12 दमकलों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Fire which broke out in Navrang Studio in Mumbai’s Lower Parel is now under control.No injuries or casualties
— ANI (@ANI) January 19, 2018
इस दौरान दमकल विभाग का एक कर्मचारी झुलस गया । आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं।
Next Story


