ज्वैलर्स शोरूम व गारमेंट फैक्ट्री में लगी आग
सेक्टर 18 में एक ज्वैलर्स शोरूम और सेक्टर-9 स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई

नोएडा। सेक्टर 18 में एक ज्वैलर्स शोरूम और सेक्टर-9 स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई। सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह से दोनों जगह पर लाखों का माल जलकर राख हो गया।
एफएसओ- 1 कुलदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह 5 बजे सेक्टर-18 के राजस्थान ज्वैलर्स शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर तुरंत 3 दमकल गाड़ियां रवाना की गई। गार्ड से नंबर उसके मालिक अनुराग निवासी प्रीत विहार दिल्ली को मौके पर बुलाया गया। तब तक शटर के नीचे से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया था। मालिक के आने के बाद करीब डेढ घंटे तक पानी फेंकवाकर आग बुझाई गई।
उन्होंने बताया कि शोरूम के अंदर स्पिलट एसी लगा हुआ है, जो बुधवार रात को ऑन रह गया। संभवत उससे हीट होकर चिंगारी फैली, जिसने आग पकड़ ली। इस अग्निकांड में शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
वहीं सेक्टर-9 की ए-30 फैशन मेकर रेडिमेड गारमेंट की कंपनी के एचआर कर्मी सुबह 9 बजे कंपनी पहुंचे तो बेसमेंट के डिसप्ले एरिया में से धुआं निकलते देख हरौला फायर स्टेशन को सूचना दी। इसके बाद 3 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गई। बेसमेंट में चारों ओर अंधेरा भरा हुआ था और कुछ भी दिख नहीं रहा। मजबूरी में कई सारे शीशी तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाना पड़ा।
इसके बाद पानी के छिड़काव का काम शुरू हुआ। करीब डेढ घंटे तक पानी की फुहार डालने के बाद आग बुझा ली गई। इस दौरान आग और पानी भर जाने से अंदर रखा लाखों रुपए का कपड़ा खराब हो गया। हालांकि ओपनिंग टाइम होने की वजह से कोई कर्मी अंदर नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।


