Begin typing your search above and press return to search.
हैदराबाद में जजीरा एयरवेज के विमान में लगी आग, यात्री सुरक्षित
हैदराबाद के शमसाबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज तड़के जजीरा एयरवेज के विमान के उतरने के तुरंत बाद आग लग गयी लेकिन उसमें सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये

हैदराबाद। हैदराबाद के शमसाबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज तड़के जजीरा एयरवेज के विमान के उतरने के तुरंत बाद आग लग गयी लेकिन उसमें सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये।
कुवैत से आ रहा जजीरा एयरवेज का विमान जे 9-608 यहां हवाई अड्डे पर रात करीब डेढ़ बजे पहुंचा। उसके उतरने के बाद विमान के इंजन के दायीं तरफ आग लग गयी।
आग लगने के तुरंत बाद पायलट ने इंजन बंद कर दिया जिसके बाद आग बुझ गयी। हवाई अड्डे के दमकल कर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंच गये।
हवाई अड्डे के सूृत्रों ने बताया कि आग से किसी के झुलसने की खबर नहीं मिली है।
Next Story


