Begin typing your search above and press return to search.
गुजरात की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गुजरात में आणंद जिले के विद्यानगर क्षेत्र में जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गयी

आणंद। गुजरात में आणंद जिले के विद्यानगर क्षेत्र में जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गयी।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि जीआईडीसी के विठ्ठल उद्योग नगर इलाके में प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में सुबह करीब 1030 बजे भीषण आग लग गयी।

सूचना मिलते ही दमकल की आणंद नगरपालिका की दो, विद्यानगर की दो और करमसद नगरपालिका की एक कुल पांच गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया।

इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन वहां रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया। मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Next Story


