Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली के अस्पताल में लगी आग, मरीजों को शिफ्ट किया गया
यहां शुक्रवार को एक सरकारी अस्तपताल के ऑपरेशन थिएटर में भीषण आग लग गई जिससे करीब आधे दर्जन मरीजों को बचाया गया

नई दिल्ली। यहां आज एक सरकारी अस्तपताल के ऑपरेशन थिएटर में भीषण आग लग गई जिससे करीब आधे दर्जन मरीजों को बचाया गया। अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना दी। हालांकि पांच मिनट के अंदर ही इस आग पर काबू पा लिया गया।
यहां बसई दारापुर के कर्मचारी राज्य बीमा मॉडल अस्पताल (ईएसआई) में सुबह करीब 9.20 बजे आग लगी और सात फायर टेंडरों की मदद से इसे पांच मिनट में ही बुझा दिया गया।
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने कहा, आग सर्जिकल मशीन में लगी और ऑपरेशन थिएटर की छत तक फैल गई।
अधिकारियों ने कहा कि करीब छह मरीजों को बचाकर दूसरे वॉर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।
Next Story


