देविका टावर में लगी आग, लाखों का नुकसान
शनिवार सुबह आरडीसी के देविका टॉवर में भयंकर आग लग गई

गाजियाबाद। शनिवार सुबह आरडीसी के देविका टॉवर में भयंकर आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई और इधर उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।
आला आधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग की चपेट से आसपास की कोई इमारत में कोई जनहानि न हो इसलिए उन्हें खाली करवाया दिया गया था।
लोगो ने तुरंत दमकल को सूचना दी जिसपर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए आई और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में कूड़ा पड़ा हुआ था जिसमें आग लग गई और फिर धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और अपने आसपास की दुकानों और ऑफिस को चपेट में ले लिया और आग के धुएं से अफरातफरी मच गई बताया जा रहा है कि आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। बताया जा रहा है आग लगने का कारण बेसमेंट में पड़े कूड़े में आग लगना भी हो सकता है।


