Top
Begin typing your search above and press return to search.

अंधविश्वास में पड़कर बेवा के घर में लगाई आग

अंधविश्वास व रूढ़ीवादी सोच अब भी समाज से समाप्त का नाम नहीं ले रहा है

अंधविश्वास में पड़कर बेवा के घर में लगाई आग
X

आग से दो गायों की मौत, महिला दीवार फांद किसी तरह बचाई जान
जांजगीर। अंधविश्वास व रूढ़ीवादी सोच अब भी समाज से समाप्त का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात जैजैपुर थाना अंतर्गत ग्राम नंदेली में ऐसा ही कुछ घिनौना कृत्य सामने आया, जहां पड़ोस की महिला पर टोनही का आरोप लगाकर आरोपी ने महिला को जान से मारने की कोशिश में उसके घर को आग के हवाले कर दिया।

किसी तरह महिला की जान तो बच गई, मगर उसका घर व मवेशी जलकर खाक हो गये। घर में अकेली रह रही महिला रात के अंधेरे में पड़ोसी के घर शरण ली और सुबह मामले की रिपोर्ट जैजैपुर थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है बताया जा रहा है। जैजैपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदेली के स्कूल पारा में रहने वाले विदेशी उर्फ खूबु सौरा पिता घासीराम का बच्चा लंबे समय से बीमार रहता था, जिसकी मृत्यु एक माह पूर्व हो गया। इस मामले को लेकर आरोपी विदेशी पड़ोस की महिला पर टोनही होने का शक करता था और बच्चे की मौत के बाद तो वह महिला के खून का प्यासा हो चला था। बीती रात महिला के घर में अकेले होने की जानकारी मिलने पर आरोपी सब्बल लेकर उसके घर रात 11.30 बजे जा धमका और गाली-गलौज करने लगा। उसकी हरकत देख महिला पहले से ही सहमी हुई थी, जो घर का दरवाजा भीतर से बंदकर अपने पटाव में सीढ़ी लगाकर चढ़ गई।

इधर आरोपी के सिर में खून सवार था, जो सब्बल से दरवाजा तोड़ अंदर घूसा जहां महिला के नहीं मिलने पर उसके घर रखे मिट्टी तेल के डिब्बे को उड़ेलते हुये घर को आग के हवाले कर दिया। आग की तेल लपटों तथा उठने वाले धुंए से महिला ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर पाई और किसी तरह घर का छप्पर हटा दीवार फांदते हुये पड़ोसी के घर जाकर छिपते हुये अपनी जान बचाई। इस दौरान महिला का घर जलकर खाक हो चुका था, जिसमें रखे सामान व मवेशी भी बुरी तरह जल गये। इस घटना की जानकारी महिला ने जैजैपुर पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी विदेशी उर्फ खूबु के विरूद्ध भादवि की धारा 307, 436, 342, 458, 427, 429, 294, 506 व टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4, 5 का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

दो गायों की झुलस कर मौत
महिला के घर में लगी आग से घर में रखे अनाज के अलावा दो गायें जो कि घर के कोठे में बंधी थी, भी आग की लपटों में बुरी तरह जलकर दम तोड़ दी। इसके अलावा पंखा, सायकल व नगद रकम 5 हजार भी आग से जल गया।

अंधविश्वास की जड़ें गहरी
विज्ञान के इस युग में जहां शक्तिशाली राकेट पृथ्वी से परे अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश में जुटी है। इसके अलावा विज्ञान ने अंधविश्वास व रूढ़ीवादी परम्पराओं को वैज्ञानिक तरीके से सुलझाने में कामयाबी के झण्डे गाड़े है, ऐसे समय में भी लोगों के दिमाग से अंधविश्वास का भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा। जैैजैपुर की घटना ने एकबार फिर इसे साबित किया है। बीमार बच्चे का जानकार डॉक्टरों से ईलाज के बजाय झाड़फूंक में उलझे आरोपी ने वृद्ध बेवा महिला पर टोनही का आरोप लगा जो कृत्य किया है।
वह किसी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता।

मामले की जानकारी मिली है-एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा अजय यादव ने बताया कि जैजैपुर क्षेत्र की घटना जानकारी मिली है, जिस पर थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि यह मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा जनजागरुकता अभियान चलित थाने के माध्यम से करती रही है, जिसमें चिटफंड कंपनी, अंधविश्वास से जुड़े मामलों को विशेष रूप से प्रचारित किया जाता है। आगे भी इस तरह के आयोजन उस क्षेत्र में विशेष रूप से लगाया जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it