बांस डिपो में लगी आग, बांस जलकर खाक
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज तडके एक बांस डिपो में अचानक अाग लगने के चलते बडी तादात में वहां रखे बांस और जलाऊ लकडी जलकर नष्ट हो गयी।

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज तडके एक बांस डिपो में अचानक अाग लगने के चलते बडी तादात में वहां रखे बांस और जलाऊ लकडी जलकर नष्ट हो गयी।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भौरा के समीप भौरा फोफल्या मार्ग पर स्थित वन मण्डल के बांस डिपों मे आग लगने से पूरा बॉस डिपो जलकर खाक हो गया। वही बड़े पैमाने पर जलाऊ लकड़ी भी जल गयी।
आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। आगजनी की सूचना पर शाहपुर भौरा से पुलिस राजस्व एवं वनविभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
भौरा चौकी मे पदस्थ एएसआई कमलेश रघुवंशी ने बताया की आग भीषण होने के चलते आगजनी से करीब 80 प्रतिशत बांस डिपो जलकर खाक हो गया है। इटारसी, सारणी, आमला और बैतूल से पहुंची फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
आगजनी का कारण अज्ञात है। आगजनी से वनविभाग को लाखों रूपये नुकसान की संभावना हैं । वही बताया जाता है कि सारणी से पहुंची दमकल वाहन भी आग पर काबू पाने मे नाकामयाब रही। फिर इटारसी बैतूल और आमला की दमकल वाहन बुलाए गए हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है।


