Top
Begin typing your search above and press return to search.

 जौनपुर में सड़क दुर्घटना में लगी आग ,मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरदह क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आज़मगढ़ सीमा पर गैस सिलेण्डर लदा ट्रक एक मिनी ट्रक से टकरा गया

 जौनपुर में सड़क दुर्घटना में लगी आग ,मची अफरातफरी
X

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरदह क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आज़मगढ़ सीमा पर गैस सिलेण्डर लदा ट्रक एक मिनी ट्रक से टकरा गया ,जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई और सिलेण्डर फटने के कारण एक महिला समेत दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बरदह क्षेत्र में जौनपुर-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमाग पर बरदह पावर हाउस के पास गैस सिलेंडर लदा ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक से टक्करा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए और उनमें आग लग गई । आग लगने से देखते ही देखते सिलेण्डरों में विस्फोट होने लगा। जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। फटे सिलेंडरों की चपेट में आने से बरदह निवासी भरत यादव की पत्नी महिला इंदू देवी और पुरंदर निवासी पवन राय गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इंदू देवी को वाराणसी स्थित बीएचयू अस्ताल भेजा गय है जबकि युवक को जली अवस्था में अस्पताल भेजा दिया गया। सिलेण्डरों में विस्फोट के कारण आसपास के इलाके में सो रहे लोग किसी अनहोनी की आशंका के चलते बाहर निकल आये ।

हादसे का का दृश्य देखकर लोग सहम उठे। मानो आसमान से आग का गोला बरस रहा हो। सिलेण्डर फटने के कारण कई मकानों में उसका मलबा पड़ा है। विस्फोट के चलते आजमगढ़ के कई गांव जिसमें बरदह, पुरसड़ी, आइमा, जिवली, उदियावा, जौनपुर के मनिहा, भुइली, भैदोरा, बारी, बिठार समेत आसपास के अन्य गांवों में अफरातफरी मच गई। सिलेंडर विस्फोट की दहशत में आए ग्रामीण घर छोड़कर भाग खड़े हुए। देर रात 12 बजे तक मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियाें ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर आजमगढ़ और जौनपुर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे।

उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर लदा ट्रक इलाहाबाद से आ रहा था। फायर ब्रिगेड के अनुसार ट्रक में करीब 250 रसौई गैस के सिलेण्डर थे। आग लगने से पचास से अधिक सिलेण्डर फटे हैं। हादसे के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन रुक गया और वाहनों की लम्बी कतार लग गई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से देर रात 12 बजे हालात सामान्य हुए। यातायात को दूसरे मार्ग से गुजारा और जेसीबी से सड़क पर पड़े मलबे को हटाया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सभी सिलेंडरों की बारीकी से जांच की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it