बिजली की शॉर्ट सर्किट से पैरावट में लगी आग
गांधी नगर कॉलेज रोड में बंदरों के पेड़ पर उछल-कूद करना एक किसान को भारी पड़ गया लगभग 4 एकड़ के पैरावट के ऊपर बिजली तार गिर गया

रतनपुर। गांधी नगर कॉलेज रोड में बंदरों के पेड़ पर उछल-कूद करना एक किसान को भारी पड़ गया लगभग 4 एकड़ के पैरावट के ऊपर बिजली तार गिर गया। शॉर्ट-सर्किट होने से आग लग गई जिसमें पूरा पैरा जलकर खाक हो गया। आग को बुझाने के लिए रतनपुर एवं बिलासपुर के दमकल से प्रयास तो किया गया लेकिन पैरा को राख होने से नही बचा पाई।
बताया जाता है कि रतनपुर के वार्ड 2 में सोमवार को जगदीश चंद्र पिता स्वर्गीय राम कुमार गांधीनगर कॉलेज रोड के प्लाट में 4 एकड़ फसल का पैरा रखा हुआ था जिस पर आज सुबह करीब 9:00 बजे बंदरों के द्वारा उछल-कूद इस पेड़ से उस पेड़ करने के कारण पेड़ का डंगाल झुककर करंट प्रवाहित बिजली तार पर पड़ी जिससे कि वहां पर शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी पैरावट पर गिरी जिससे पर आग लग गई । बुझाने के लिए बोर के पानी से प्रयास तो किया गया।
रतनपुर बिलासपुर से फायर बिग्रेड को फोन कर बुलाया गया फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग बुझाने का प्रयास तेज हुआ लेकिन इस बड़े पैरावट में लगे आग को बुझाने में देर हो जाने के कारण पैरा पूरी तरह से जलकर राख हो गया ।


